India News (इंडिया न्यूज), ज्योतिष शास्त्र में आर्थिक तंगी को दूर करने के क उपाय बताए गए है, इन्हीं उपायों में से एक पर्स से जुड़ा उपाय है। जिसे करने से व्यक्ति की जेब हमेशा पैसों से भरी रहती है और उसे कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर आप पर्स में ये चीजें रखते हो तो जीवन में हमेशा पैसा बरसता रहेगा। आइए इसके बारे में जानें।
पीपल का पत्ता
ऐसा कहा जाता है कि पीपल के पेड़ में त्रिदेव का वास माना जाता है, जो कि बेहद पूज्यनीय होता है।अगर आप पर्स में पीपल का पत्ता रखते हैं तो आपके घर सदैव मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी और पर्स हमेशा भरा ही रहेगा।
गोमती चक्र
गोमती चक्र के बारे में कहा जाता है कि यह उन्नति, शांति और समृद्धि का प्रतीक होता है।वास्तु के मुताबिक पर्स में गोमती चक्र जरूर रखना चाहिए। इससे व्यक्ति और उसके परिवार में कभी पैसों की कमी नहीं होती।
कमल की जड़
कमल की जड़ पर्स में रखने से मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न रहती है और आपके पास कभी कोई दुख नहीं भटकता।आप पर्स में पीले चावल भी रख सकते हैं।