इंडिया न्यूज, Punjab News। Punjab To Delhi Airport Bus : आम आदमी पार्टी (Aap) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) के साथ 15 जून को पंजाब से नई दिल्ली एयरपोर्ट (Punjab To Delhi Airport Bus) के लिए सुपर लग्जरी वाल्वो बसों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
मलविंदर सिंह कंग ने कहा मुख्यमंत्री का फैसला निर्णायक
आप के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग (Malvinder Singh Kang) ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आप सरकार ने राज्य में शराब माफिया, बालू माफिया और नशीली दवाओं की आपूर्ति को खत्म करने के लिए पहले ही कई निर्णायक फैसले लिए हैं।
पिछली सरकारों पर कसा विफलता का तंज
कंग ने कहा कि अब परिवहन माफिया (transport mafia) भी अतीत की बात हो जाएंगे क्योंकि केजरीवाल सीएम मान के साथ 15 जून को राज्य के विभिन्न जिलों से वोल्वो बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। पिछली सरकारों को निशाने पर लेते हुए कंग ने कहा कि न केवल पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) अपने साढ़े चार साल के शासन में परिवहन माफिया को खत्म करने में विफल रहे, बल्कि चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) सरकार के दौरान माफिया और फले-फूले हैं।
कहा-परिवहन माफिया को खत्म करने में आप की सक्रिय पहल
हालांकि, आप की ढाई महीने की सरकार में परिवहन माफिया को खत्म करने के लिए सक्रिय पहल कांग्रेस और शिअद-भाजपा शासन की तुलना में जमीन पर दिखाई दे रही है, जो धीमी गति से निर्णय लेने से प्रभावित थे। उन्होंने कहा कि बस मार्गों का एकाधिकार समाप्त कर दिया गया है और विभाग में राज्य द्वारा संचालित नई लग्जरी बसें जोड़ी जाएंगी। आप सरकार ने राज्य द्वारा संचालित बसों में परिवहन सेवाओं के आधुनिकीकरण का भी निर्णय लिया है।
निजी ट्रांसपोर्टरों से आधा किराया और सुविधा दोगुनी
राज्य सरकार इन सुपर लग्जरी बसों को चलाएगी जो निजी ट्रांसपोर्टरों (private transporters) से आधे से भी कम चार्ज करेगी और उनसे दोगुनी सुविधाएं देगी। इन बसों की बुकिंग पंजाब रोडवेज और पनबस (punbus) की वेबसाइट से आसानी से की जा सकती है। कंग ने कहा कि इन बसों का आने-जाने का समय भी इन वेबसाइटों पर उपलब्ध रहेगा।
ये भी पढ़े : नुपुर शर्मा का वीडियो बनाने वाले कश्मीर के यूट्यूबर फैजल वानी ने मांगी माफी, जानें क्या कहा वीडियो में?
ये भी पढ़े : नूपुर शर्मा के समर्थन में जुटे सैकड़ों लोग, प्रदर्शन की नहीं थी इजाजत, पुलिस ने लिया हिरासत में
ये भी पढ़े : पैगंबर विवाद को लेकर हावड़ा में दूसरे दिन भी बवाल, संत भी सड़कों पर उतरने की तैयारी में
ये भी पढ़े : नुपुर शर्मा के बयान पर यूपी में भी कई जगह विरोध प्रदर्शन, हाई अलर्ट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
हमारे साथ जुड़ें : Twitter| Facebook | YouTube