इंडिया न्यूज़ (मुंबई ): एनसीपी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ फेसबुक पोस्ट लिखने के मामले में मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को ठाणे कोर्ट से जमानत मिल गई है। उन्हें शरद पवार के खिलाफ फेसबुक पर कथित रूप से अपमानजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में 15 मई को गिरफ़्तार किया गया था.

ठाणे पुलिस ने केतकी को एनसीपी के एक नेता की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया था उनपर पुलिस द्वारा भारतीय दंड सहित की कई धाराओं में मुकदमा कायम किया गया था, जिसमे दो समुदायो के बीच नफ़रत फैलाने की धारा भी शामिल है,2020 के फेसबुक पोस्ट के एक मामले में केतकी को पिछले हफ्ते ही ठाणे कोर्ट से जामनत मिली थी ,आज मिली जमानत के बाद उनके जेल से निकलने का रास्ता साफ़ हो गया है.