इंडिया न्यूज़, Tollywood News: KGF Box Office Collection:
कन्नड़ सुपरस्टार यश की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म केजीएफ 2 ने बॉक्स आॅफिस पर नया रिकॉर्ड बना लिया है। बता दें कि ये फिल्म एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ने में लगी हुई है। इस फिल्म ने अब एक नया इतिहास रचते हुए 1200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मार ली है। इसी के साथ केजीएफ 2 ने एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को पीछे छोड़ दिया है।
बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट मनोबल विजयबाला ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने केजीएफ चैप्टर 2 के पहले हफ्ते से लेकर पांचवे हफ्ते तक की कमाई का ब्यौरा दिया है। इस समय केजीएफ 2 का वर्ल्डवाइड कलेशन 1200.76 करोड़ रुपये है। वहीं भारतीय बॉक्स आॅफिस पर इसके हिंदी वर्जन ने 427.05 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
केजीएफ 3 की शूटिंग अक्टूबर 2022 में शुरू होगी
केजीएफ 2 इस साल 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई थी। वहीं भारत में अपनी रिलीज के पहले दिन भारत में 134 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं दुनियाभर में पहले हफ्ते में 720.31 करोड़ रुपये कमाए थे। पिछले हफ्ते फिल्म के प्रोड्यूसर विजय ने कंफर्म किया था कि केजीएफ चैप्टर 3 भी आएंगी।
इसकी शूटिंग अक्टूबर 2022 में शुरू होगी और 2024 में केजीएफ 3 रिलीज होगी। बता दें कि डायरेक्टर प्रशांत नील ने फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को बनाया है। इसमें यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज ने काम किया है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : 75th कान्स फिल्म फेस्टिवल इंडियन सिनेमा के लिए है खास, जाने कान्स से जुड़े रोचक तथ्य
ये भी पढ़ें : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में दिखा दीपिका पादुकोण और उर्वशी रौतेला का जलवा, स्टाइलिश आउट फिट में ब्यूटीफुल लगी डीवा
ये भी पढ़ें : कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में तमन्ना भाटिया का फर्स्ट लुक आया सामने
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube