इंडिया न्यूज, मुंबई:
Kim Sharma And Leander Paes 1st Dating Anniversary: बॉलीवुड मोहब्बते एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रहती है। बता दें अपनी पर्सनल लाइफ में किम कई लोगों को डेट कर चुकी हैं। वहीं अब वर्तमान में किम शर्मा टेनिस स्टार लिएंडर (Leander Paes) को डेट कर रही हैं। वहीं बता दें कि आज इस कपल के रिलेशनशिप को एक साल (1st Dating Anniversary) पूरा हो गया है और इस खास मौके पर किम ने अपने इंस्टग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जिनमें दोनों के कुछ अनसीन मूमेंट्स नजर आ रहे हैं। फोटोज में कहीं किम और लिएंडर पेस रोमांटिक मूड में एक दूसरे को किस करते दिख रहे हैं तो कहीं चिल करते नजर आ रहे हैं।
Kim Sharma And Leander Paes
तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘हैप्पी एनिवर्सरी चार्ल्स. 365 दिन! सीखने और खुशी के अनगिनत पल. मेरे होने के लिए शुक्रिया. लव यू’। बता दें कि लिएंडर पेस से पहले किम हर्षवर्धन राणे को डेट कर रही थीं। हालांकि दोनों के ब्रेकअप के पीछे का कारण अभी भी मालूम नहीं चला है। किम ने साल 2010 में केन्याई बिजनेसमैन अली पुंजानी के साथ शादी कर ली थी। हांलाकि ये शादी ज्यादा वक्त तक नहीं टिकी। शादी के पांच साल बाद किम ने अली पुंजानी से साल 2016 में तलाक ले लिया।
Read More: Salman Khan Supports Will Smith बोले- एक होस्ट के तौर पर आपको संवेदनशील होना जरूरी है…
Read More: Aryan Khan Drug Case एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स केस में चार्जशीट दाखिल करने के लिए मांगी 90 दिन की मोहलत
Read More: Khatron Ke Khiladi 12 Latest News शो के लिए शिवांगी जोशी को मिली मुंहमांगी रकम!