इंडिया न्यूज, मुंबई:
Tv show Anupama टीआरपी की लिस्ट में हर हफ्ते टॉप पर बना रहता है। हाल ही में शो अनुपमा पर Kinjal का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस Nidhi Shah का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने आनस्क्रीन ससुरजी वनराज के साथ रोमांटिक अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं। निधि शाह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो शो पर father-in-law का रोल निभाने वाले एक्टर Sudhanshu Panday के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।

Tv show Anupama Dance वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है

दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए Nidh iने बेहद दिलचस्प कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा- कभी-कभी सिर्फ व्यूअर्स और आडिएंस ही नहीं बल्कि एक्टर्स भी अपने किरदार भी भूलना चाहते हैं कि जो किरदार वो निभाते हैं, वो सिर्फ पर्दे के लिए है और खुद को रील से बाहर निकालकर असलियत से जोड़ना और मजे करना भी जरूरी है। एक यूजर ने लिखा कि काव्या को बताना पड़ेगा। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि भाई तेरे बेटे की बहू है, कुछ तो शर्म करो।

Connect Us : Twitter facebook