India News (इंडिया न्यूज़), Kinnaur News: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के टाशी गांग गोंपा में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह युलग्याल रिंपोछे के 9 वें अवतार की घोषणा करने और उन्हें गद्दी पर बैठाने के लिए आयोजित किया गया। इस समारोह में लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विधायक रवि ठाकुर को बोद्ध धर्म गुरु दलाई लामा जी द्वारा एक पत्र लिखा गया है, जिसमें उक्त बच्चे को युगल रिंपोंछे का 9 वां अवतार होने की घोषणा करने को कहा गया था, जिसके बाद इस समारोह का आयोजन किया गया।
विधायक रवि ठाकुर को धर्म गुरु दलाई लामा ने लिखा पत्र
धर्म गुरु दलाई लामा द्वारा उक्त बच्चे को युलग्याल रिंपोछे का 9 वां अवतार चुने या बताए जाने के बाद उनके अनुयाइयों में ख़ुशी का माहौल देखने को मिल रहा है, वहीं विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि वे अपने आपको सौभाग्य शाली मानते हैं, जिन्हें धर्म गुरु दलाई लामा जी ने पत्र लिख युलग्याल रिंपोंछे के 9 वें अवतार की घोषणा करने व समारोह में शिरकत करने के लिए चुना। उन्होंने कहा कि डुकपा करगयूद संप्रदाय के युगल रिपोंछे का ये 9 वां अवतार है, जिन्हें आज विधिवत गद्दी पर बैठा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस समारोह में धर्म गुरु लोचन टुलकू जी भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि जहां बोद्ध धर्मगुरू दलाई लामा जी ने युलग्याल रिंपोछे के 9 वें अवतार को प्रमाणित किया है, वहीं उन्होंने अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं।
किन्नौर के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में पहुंचे लोग
तिब्बत की सीमा के साथ सटे टशी गांग गोंपा में जहां प्राचीन गुफा भी है, वहीं इस गोंपा व इस स्थान का अपना ही महत्व है। उक्त आयोजन में लाहुल स्पीति व किन्नौर के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। यहां बतादें कि लाहुल स्पीति के विधायक अपना स्पीति दौरा पुरा कर सोमवार को किन्नौर पहुंचे थे और मंगलवार से शिमला में मौजूद होंगे जहां पर लाहुल स्पीति की जनता के कार्यों को निपटाएंगे।
यह भी पढ़े-
- बिहार में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता तो गुजरात में महंगा, जानें अपने शहर के दाम
- पति ने पत्नी की पीट – पीट कर दी हत्या, अवैध संबंध के शक में वारदात को दिया गया अंजाम