इंडिया न्यूज, KK Death LIVE Update: 
बी टाउन पॉपुलर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ की मंगलवार को अचानक मौत हो गई। बता दें कि वो कोलकाता में एक लाइव शो कर रहे थे, शो के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और वह गिर गए। ऐसे में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। वैसे बता दें कि डॉक्टर इसे कार्डियक अरेस्ट से मौत का मामला मान रहे हैं, हालांकि मौत की असल वजह का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। उधर, पुलिस ने इस मामले में असामान्य मौत का केस दर्ज किया है।

केके का अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा

पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं। होटल स्टाफ और कॉन्सर्ट आयोजकों से भी पुलिस सवाल जवाब करेगी। वहीं सिंगर की मौत के बाद पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है। जानकारी के मुताबिक केके के शव का पोस्टमार्टम एसएसकेएम अस्पताल में किया गया। जिसके बाद उनकी पार्थिव देह रबींद्र सदन में रखा गया जहां परिवार की मौजूदगी में सिंगर करे पार्थिव शरीर को सलामी दी गई।

रबींद्र सदन में सिंगर केके को गन सैल्यूट दिया गया। सिंगर केके को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची। अब बता दें कि सिंगर के शव को मुंबई ले जाया जाएगा। शाम 5.15 बजे की फ्लाइट से केके का परिवार सिंगर के पार्थिव शरीर के साथ मुंबई के लिए रवाना होगा। ये प्लाइट करीब 7.45 बजे मुंबई पहुंचेगी।

ऐसे में केके का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा। वहीं केके के पार्थिव शरीर को आखरी दर्शन के लिए उनके वर्सोवा स्थित काम्प्लेक्स के हॉल में ही रखा जाएगा। जहां कल सुबह 9 बजे के बाद वर्सोवा शमशान में उनका अंतिम संस्कार होगा।

केके के पॉपुलर सॉन्ग हमेशा सदाबहार रहेंगे

सिंगर केके के पॉपुलर सॉन्ग की बात करें तो इनमें तड़प तड़प, बर्दाश्त नहीं कर सकता, दस बहाने, आंखों में तेरी अजब सी, जरा सी दिल में दे जगह तू, खुदा जाने, तू ही मेरी शब है, जिंदगी दो पल की, तू आशिकी है, कोई कहे कहता रहे, सच कह रहा है, ओ हमदम सुनियो रे, अवारापन बंजारापन, ओ जाना, तेरे संग इक सिंपल सी कॉफी, चले जैसे हवाएं, दिलनशीं दिलनशीं, सोणिए, बड़ी दिलचस्पी है, हां तू है, ओ जाना और दिल क्यूं ये मेरा जैसे कई पॉपुलर गाने गाए हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : आईफा अवॉर्ड 2022 में ये बॉलीवुड सेलेब्स करेंगे परफॉर्म, सलमान, रितेश देखमुख की होस्टिंग से होगा फुल एंटरटेनमेंट

ये भी पढ़े : यस आइलैंड ने अपने ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह के एनिमेटेड पेंटिंग के साथ IIFA का जश्न मनाया

ये भी पढ़े : कभी सेल्समैन की जॉब करने वाला कैसे बन गया टॉप सिंगर, जानें केके की सिंगिंग जर्नी के बारें में

ये भी पढ़ें : केके करोड़ों की संपत्ति के थे मालिक, एक गाने के लिए लेते थे इतनी फीस!

ये भी पढ़ें : बी टाउन सिंगर केके के निधन से सदमे में बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर दी जा रही श्रद्धांजलि

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube