KKR vs LSG : आइपीएल के 16 वें सीजन के 68वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आज आमने-सामने होंगे। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से शुरु होगा। लखनऊ की टीम कोलकाता के खिलाफ मैच जीत कर प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेगी। वहीं कोलकाता इस मैच को बड़े अन्तर से जीतना चाहेगी। बता दे लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम फुटबॉल की स्थानीय दिग्गज टीम मोहन बागान के रंग की जर्सी पहनकर ईडन गार्डन पर उतरंगे।

रिंकू सिंह पर होंगी निगाहें

कोलकाता के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा है कोलकाता सीजन में अभी तक कुल 13 मैचों खेली है जिसमें सात में उसे हार और 6 मैच में जीत मिली है।  केकेआर के बल्लेबाज अब भी लय हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं, जबकि उसके तेज गेंदबाजी विभाग में अनुभव की कमी साफ नजर आती है। हालाकी केकेआर के रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन से केकेआर की टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना अभी समाप्त नहीं हुई है।

इस तरह प्लेऑफ में पहुंच सकती है केकेआर

केकेआर के अभी 12 अंक हैं और उसे न सिर्फ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी बल्कि पंजाब किंग्स (बनाम राजस्थान रॉयल्स), गुजरात टाइटंस (बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) और सनराइजर्स हैदराबाद (बनाम मुंबई इंडियंस) की जीत के लिए भी प्रार्थना करनी होगी।

अच्छी लय में है लखनऊ

लखनऊ आज के मैच में जीत दर्ज करने पर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। लखनऊ की टीम अच्छी लय में दिख रही है। केएल राहुल के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से क्रुताल पंड्या ने कप्तानी की भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाई है। लखनऊ ने अभी तक 13 मैच खेली है जिसमे उसे 7 में जीत और 5 में हार मिली है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।

लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान।