(इंडिया न्यूज़): सलमान खान के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ में इस पूरे सप्ताह कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले घर में एंट्री करेंगे और उनके साथ-साथ एक-एक दिन भी बिताएंगे। यूं तो बिग बॉस 16 को शुरू हुए तीन महीने से ज्यादा बीत गया है, लेकिन कभी भी फैंस ने यह जानने की कोशिश नहीं की कि उनके पसंदीदा कंटेस्टेंट्स कैसे परिवार से नाता रखते हैं। तो चलिए आज इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स कैसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
प्रियंका चाहर चौधरी के पिता भारतीय आर्मी में कैप्टन हैं। उनके पांच भाई बहन हैं। लेकिन इस वक्त अपने पूरे परिवार का जिम्मा खुद प्रियंका चाहर चौधरी ही उठाती है।
सुंबुल के परिवार में उनके पिता हसन तौकीर खान और उनकी एक छोटी बहन है। उनके पिता टीवी इंडस्ट्री में आर्टिस्टिक कोरियोग्राफर हैं और उन्होंने कई डांस शो में काम भी किया है।
अब्दु रोजिक यूं तो अब अंतरराष्ट्रीय स्टार बन चुके हैं। लेकिन उनका बचपन काफी कठिनाइयों में बीता है। उनके पिता सवरिकुल मोहम्मद एक माली थे।
शिव ठाकरे बिग बॉस और रोडीज के जरिए स्टार बन चुके हैं। उनके परिवार की बात करें तो उनके पिता पान से जुड़ा व्यापार करते हैं। पहले शिव भी दूध और न्यूजपेपर की डिलीवरी में अपने पिता की मदद करते थे।
अर्चना गौतम के पिता का नाम गौतम बुद्ध है जो कि एक किसान हैं। वहीं उनकी मम्मी सुनीता गौतम एक गृहणी हैं। अर्चना के तीन भाई हैं जिनका नाम विनय गौतम, गुलशन गौतम और मीशू गौतम है।
निमृत कौर आहलुवालिया एक अच्छे खासे परिवार से नाता रखती हैं। जहां उनके पिता सरपाल सिंह भारतीय सेना में थे तो वहीं मम्मी इंदरप्रीत कौर एक स्कूल प्रिंसिपल हैं।
शालीन भनोट के पिता बृज मोहन भनोट जहां मशहूर बिजनेसमैन हैं तो वहीं उनकी मां सुनीता भनोट एक गृहणी हैं। शालीन ने रोडीज के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी।