Latent View Analytics IPO

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: 

Latent View Analytics IPO : लैटेंट व्यू एनालिटिक्स लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को टेंट व्यू के इश्यू को 326 गुना रिस्पांस मिला है । कंपनी के आईपीओ के प्रति सभी श्रेणी के निवेशकों ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया है।
आंकड़ों के अनुसार, लैटेंट व्यू के 600 करोड़ रुपये के 1,75,25,703 शेयरों के आईपीओ पर 5,72,18,82,528 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इसी के साथ ही कई कंपनी को पीछे छोड़ा ,आईपीओ के इस सब्सक्रिप्शन का मतलब ये हुआ कि कंपनी को लेकर निवेशकों के बीच जबरदस्त भरोसा है। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम भी 300 रुपए के करीब पहुंच गया है। जब कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड होगी तो प्रति स्टॉक 300 रुपए तक का फायदा होगा।

Also Read: शेयर बाजार से अगर कमाई करना चाहते हो तो इन टिप्स पर करें फोकस, नहीं होगा नुकसान

सब्सक्रिप्शन कितना मिला (Latent View Analytics IPO)

Latent View Analytics के प्रति IPO करीब 326 निवेशकों ने दांव लगाया है। आईपीओ के तहत शेयर का मूल्य दायरा 190-197 रुपये है। एक आईपीओ में 76 शेयरों का लॉट था। एक लॉट की कीमत करीब 15 हजार रुपए थी। कंपनी इसके जरिए 600 करोड़ रुपए जुटा रही है।

Also Read :
New IPO Update : PharmEasy लाएगी 6500 करोड़ रुपये का आईपीओ

पारस डिफेंस को भी छोड़ा पीछे (Latent View Analytics IPO)

ये पहली बार है जब दो कंपनियों के इश्यू को 300 गुना से ज्यादा रिस्पांस मिला है। इससे पहले पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के आईपीओ को 304 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आपको बता दें कि शेयर बाजार में लिस्टिंग के दिन ही पारस डिफेंस का स्टॉक प्राइस तीन गुना तक बढ़ गया। वहीं, निवेशकों का पैसा कई गुना बढ़ गया।

Also Read :
स्पाइसजेट ने शुरू की नई योजना, अब EMI से करें फ्लाइट टिकट का भुगतान

Connect With Us : Twitter Facebook