LatentView Analytics
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
डेटा ऐनालिटिक सर्विस कंपनी लेटेंट व्यू ऐनालिटिक के IPO ने सब्सक्रिप्शन के मामले में अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। निवेशकों ने इस आईपीओ में जमकर निवेश किया है। इसी की बदौलत इस आईपीओ को 338 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जो आईपीओ के इतिहास में नया रिकॉर्ड बन गया है। इतना ज्यादा सब्सक्रिप्शन हासिल करने वाला लेटेंट व्यू का आईपीओ भारत का सबसे बड़ा आईपीओ बन गया है।
IPO के आंकड़ों के अनुसार लैटेंट व्यू के 600 करोड़ रुपए के 1,75,25,703 शेयरों के आईपीओ पर 5,72,18,82,528 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। रिटेल सेगमेंट में लेटेंट व्यू के आईपीओ के लिए 123 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं नॉन इंस्टिट्यूशनल सेगमेंट में यह 882 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इंस्टिट्यूशनल सेगमेंट की बात करें तो लेटेंट व्यू ने 151 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल किया है।
600 करोड़ है IPO का साइज
बता दें कि डेटा ऐनालिटिक सर्विस कंपनी लेटेंट व्यू एनालिटिक्स ने 600 करोड़ के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 190-197 रुपए प्रति शेयर तय किया था। इस आईपीओ के तहत 474 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए गए जबकि आफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत 126 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की। यह IPO 10 नवंबर को खुला और 12 नवंबर को बंद हुआ था। सब्सक्रिप्शन खुलने के महज 45 मिनट के भीतर इस IPO की बुकिंग पूरी हो गई थी।
Also Read : फिनो पेमेंट्स बैंक ने निवेशकों को किया निराश, हर शेयर मैं इतने का हुआ घाटा
Connect With Us : Twitter Facebook