इंडिया न्यूज, राजस्थान LDC-recruitment-exam-canceled-due-to-disturbances: एलडीसी भर्ती परीक्षा के परीक्षा के इंतजार में बैठे उम्मीदवारों के लिए खबर है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने एलडीसी भर्ती, 2020 में मिली अनियमितता की शिकायतों के मद्देनजर इसे रद्द कर दिया है। हाईकोर्ट की ओर से नोटिस भी जारी कर दिया गया है। 1760 पदों भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। अब दोबारा से इस भर्ती के लिए शेड्यूल बनाया जाएगा।
बता दें कि एलडीसी भर्ती परीक्षा 13 मार्च 2022 को आयोजित की गई थी। जबकि राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन एक अक्टूबर से एक नवंबर 2020 तक भरवाए गए थे। इसकी आंसर की पहले ही जारी कर दी गई थी और इसका रिजल्ट भी जारी कर दिया गया था। इसके लिए कंप्यूटर टेस्ट का आयोजन सात जुलाई 2022 को होना था लेकिन अब भर्ती को रद्द कर दिया गया है।
भर्ती में गड़बड़ी को लेकर कई जिलों में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। अब एलडीसी भर्ती नए सिरे से आयोजित होगी। इसकी सूचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
Read More: आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर के 132 पदों पर निकली भर्ती, कौन कर सकते है आवेदन जानिए
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !