India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Viral Video: मां, पिता, भाई और बहन के साथ आपने कई डांस वीडियो देखे होंगे, लेकिन यह पक्के तौर पर कहा जा सकता है कि ऐसा शायद ही आपने देखा हो। इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक छोटी सी, क्यूट, नन्हीं बच्ची के डांस वीडियो को देखकर यूजर्स हैरान हैं। लोग एक बारगी यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि एक बच्ची इतनी परफेक्शन और एनर्जी से भरी हो सकती है। एक्सप्रेशन और डांस स्टेप्स देखकर लोग बच्ची की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
पिता के साथ ‘जरा सा झूम लूं मैं…’ पर किया डांस
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जेडीए डांस एकेडमी टोहाना नाम के अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो रील में एक बच्ची अपने पिता के साथ खुली सड़क पर बॉलीवुड की कल्ट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) में शाहरुख खान और काजोल पर फिल्माए गए आइकॉनिक गाने ‘जरा सा झूम लूं मैं अरे ना रे ना…’ पर परफॉर्म करती नजर आ रही है। पूरी तरह से वेस्टर्न आउटफिट में सजी बच्ची और उसके पिता ने पीले रंग का कुर्ता पायजामा पहना हुआ है, साथ ही उन्होंने काला चश्मा भी लगाया हुआ है। वीडियो के कैप्शन में यूजर्स से पूछा गया है कि आपको यह कैसा लगा?
इंदौर को मिली रेलवे की बड़ी सौगात, आजादी के बाद से नहीं थी यहां सुविधा
पिता और बेटी का डांस
पोस्ट होते ही वायरल हुए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। इसे करीब 39 हजार लोगों ने लाइक किया है और करीब 4 हजार लोगों ने शेयर किया है। वहीं, करीब दो हजार लोगों ने इस पर कमेंट किया है। वीडियो रील पर 400 से ज्यादा लोगों ने वोट भी किया है। इंस्टाग्राम पर इस अकाउंट पर पहले भी पिता और बेटी के जुगलबंदी डांस के कई वीडियो पोस्ट किए जा चुके हैं। अलग-अलग वीडियो में लड़की ने लोकगीतों पर भी शानदार परफॉर्म किया है। लड़की के दूसरे वीडियो रील पर भी यूजर्स ने खूब प्यार लुटाया है।
2 टुकड़ों में बंटी ट्रेन, मच गई चीख पुकार, आज एक और ट्रेन हादसे से दहल गया देश
‘ब्रह्मांड का सबसे खूबसूरत बेबी डॉल डांस’
जरा सा झूम लूं के वीडियो पोस्ट के कमेंट में एक यूजर ने लिखा, ‘ब्रह्मांड का सबसे खूबसूरत बेबी डॉल डांस, आई लव यू बेटा। किसी की बुरी नजर इन पर न पड़े।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ऑक्सीजन के बिना सांस नहीं ले सकते, इस जोड़ी के बिना डांस नहीं कर सकते।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘भाई ये लड़की अच्छे-अच्छे डांसर्स को भी फेल कर रही है।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘सो क्यूट, छोटी मिर्ची बड़ा धमाल।’ कमेंट सेक्शन में लगभग सभी यूजर्स ने लड़की को आशीर्वाद दिया है और उसके मशहूर डांसर बनने की प्रार्थना की है।
UP News: भिखारी की गुंडागर्दी, भीख ना मिलने पर दी गलियां, फिर विरोध करने पर कर दिया कांड!