इंडिया न्यूज, New Delhi (Lock Upp 2): छोटे पर्दे पर आने वाला कंगना रनौत का विवादित रियलिटी शो, “लॉक अप” के सीजन 2 के आने की सुगबुगाहट जैसे ही बिग बॉस 16 खत्म हुआ है वैसे ही शुरू हो गया है। इसके साथ ही लॉक अप शो के फैंस इस बात को लेकर ये जानने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं कि इस बार कंगना अपने अत्याचारी खेल में किसे टॉर्चर करने वाली हैं।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स निमृत कौर अहलूवालिया, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे और सुम्बुल तौकीर खान के अलावा कई और टॉप कंटेस्टेंट्स को लॉक अप सीजन 2 में आने के लिए संपर्क किया गया है। हालांकि, मीडिया को दिए गए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सुम्बुल और निमृत ने यह बात क्लियर कर दिया है कि वे दोनों यह शो नहीं करने वाली हैं।
खुले आसमान को देखना चाहती है सुम्बुल
बता दें हाल ही में फिल्मी बीट से बात करते हुए, सुम्बुल ने कहा की, ‘मैं अभी 4 महीने एक घर में बंद रहने के बाद बाहर आईं हूं, मैं फिर से ऐसा क्यों करना चाहूंगी, यह पहली बात है लेकिन अभी तक इस तरह का कोई ऑफर भी नहीं आया है। मैं अब थोड़ी देर के लिए खुले आसमान को देखना चाहती हूं।’
लॉक अप 2 में नहीं हैं निमृत
वहीं टेली चक्कर को इंटरव्यू देते हुए निमृत ने कहा की वो लॉक अप 2 में भाग नहीं ले रही हैं। इसके साथ ही शो के मेकर्स के बारे में उनसे संपर्क किए जाने की अफवाहों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता यार, यह आप ही हैं जो मुझे बता रहे हैं कि मैंने मना कर दिया है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसके बारे में कोई आइडिया नहीं है।’
Also Read: ‘बाहुबली’ फेम अनुष्का शेट्टी फोटो वायरल होने के बाद हो रही ट्रोल