इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Lock Upp New Reality Show : बॉलीवुड एकता कपूर इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना (Ekta Kapoor New Reality Show Lock Upp) रियल्टी शो लॉक अप लेकर आ रही हैं। बता दें कि इस शो से बॉलीवुड धाकड़ गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड क्वीन कंगना और टीवी की क्वीन एकता कपूर की जोड़ी फिल्मों के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएंगी। इसी सिलसिले में हाल ही में एकता कपूर और कंगना रनौत दिल्ली पहुंचे।
Lock Upp
बता दें कि दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब (Delhi Gurdwara Bangla Sahib) में उन्होंने मत्था टेका और अपने आने वाले शो लॉक अप के लिए अरदास (Ardaas) करती नजर आईं। वहीं कंगना रनौत और एकता कपूर को अचानक गुरूद्वारे में देख फैंस का खुशी से कोई ठिकाना नहीं रहा। इस मौके पर एक्ट्रेस ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और उनको वेव करती नजर आईं। वहीं गुरूद्वारे में एक्ट्रेस बिल्कुल पंजाबी कुड़ी बन कर पहुंची थी।
Lock Upp
कंगना ने डार्क ब्लू कलर का सूट पहना था और एक्ट्रेस नो मेकअप लुक में दिखाई दी तो वहीं दूसरी तरफ एकता कपूर ने वाइट कलर का सूट पहना था। दोनों ही दिग्गज अपनी सादगी भरे अंदाज के लिए खूब वाह वाही बटोर रहे हैं। माथा टेकने के बाद एक्ट्रेस ने प्रसाद भी लिया और इस मौके पर उन्होंने कुछ पिक्चर्स भी क्लिक की।
Also Read: Lock Upp Teaser Out लॉकअप 27 फरवरी से MX Player और आल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगा
कंगना रनौत का इस सीरीज के जरिए बतौर होस्ट अपना पहला कदम बढ़ाएंगी। वहीं शो के टीजर में कंगना का धाकड़ अंदाज देखने को मिला है। ऐसे में फैंस बेहद एक्साइटेड हैं इस शो को लेकर। आपको बता दें कि 27 फरवरी को यह शो लॉन्च होगा। एम एक्स प्लेयर और आॅल्ट बालाजी के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस शो को रिलीज किया जाएगा।
Read More: Bappi Lahiri Death बप्पी लाहिड़ी ने बॉलीवुड को दिया था ‘डिस्को किंग’
Connect With Us : Twitter Facebook