India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि बीजेपी 2024 के चुनावों में सत्ता गंवा देगी, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव बदलाव लाने के लिए होंगे। ममता बनर्जी सभी विपक्षी दलों से एक साथ आने का अनुरोध किया है।
भारत बदलाव का हकदार है- ममता बनर्जी
उन्होंने कहा कि भारत अपने अच्छे के लिए बदलाव का हकदार है, जनता से बड़ी कोई शक्ति नहीं है ऐसे में मां-माटी-मानुष के अवसर पर मैं लोगों से अपील करती हूं कि वो जुमला पॉलिटिक्स के खिलाफ आए। जब सारी विपक्षी पार्टियां एकजुट होंगी तो बीजेपी हार जाएगी, ऐसे में लोग हिंदुस्तान को बांटने वालों से जीत जाएंगे।
पिछले 10 साल बीजेपी ने कुछ नही किया- ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा कि पिछले 10 साल बीजेपी की सरकार ने कुछ नहीं किया सिर्फ इतिहास बदलने, जुमला पॉलिटिक्स और एनआरसी के नाम पर जनता के साथ अन्याय किया है। उन्होंने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘मन की बात’ के नाम पर बीजेपी लोगों को झूठ की बात से बेवकूफ बनाती है।
ये भी पढ़ें- Wrestlers Protests: 360 गांवों के किसान भी आए पहलवानो के समर्थन में कल पहुचेंगे जंतर-मंतर