India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election, आज समाज नेटवर्क: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेंस किसी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसके लिए पंजाब कांग्रेंस उम्मीदवारों के नाम से लेकर उनकी छवि तक के बारे में ध्यान रखेगी। ताकि उसी उम्मीदवार को टिकट दिया जाए जिसकी अपने हल्के के लोगों में अच्छी पैंठ हो। इसके लिए चुनाव से पहले राज्य के लोगों का मूड जानने और उसी हिसाब से रणनीति बनाने के लिए पंजाब कांग्रेस सर्वे का सहारा ले रही है।

कब होगा सर्वे का काम शुरू

सर्वे का काम शुरू हो गया है। सर्वे तीन एजेंसियों के सहयोग से पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट 28 फरवरी तक आ जाएगी। पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि इस सर्वे से जो जानकारी निकलकर आएगी, उसी आधार पर आगे की रणनीति बनाने में उन्हें सफलता मिलेगी। सर्वे के दौरान लोगों से पूछा जा रहा है कि आप और कांग्रेस के गठबंधन को कैसे समझते हैं। इसके अलावा पंजाब सरकार के कामों से कितने खुश हैं। वहीं आपकी नजर में तीन उम्मीदवार कौन हो सकते हैं। यह तीनों सवाल उम्मीदवार को टिकट दिलाने में सहायक सिद्धू होंगे।

सर्वे पर टिकी है सबकी नजर

इसी सर्वे पर पंजाब कांग्रेंस के नेताओं की नजर टिकी हुई है। इस सर्वे में पार्टी की धरातल पर स्थिति, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन समेत कई बिंदुओं पर लोगों से राय ली जाएगी। इस बार के लोकसभा चुनाव थोड़े अलग माहौल में होने जा रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की अपनी सरकार नहीं है। वहीं, अब तक यह भी साफ नहीं हो पाया है कि इंडिया अलायंस चंडीगढ़ मेयर चुनाव के बाद आगे पंजाब में एक साथ रहेगा कि नहीं। जबकि, कांग्रेस पार्टी के नेता भी दो खेमों में बंटे हुए हैं। एक खेमा कांग्रेस के आप के साथ गठबंधन के पक्ष में है, जबकि दूसरा इस चीज का सीधा विरोध कर रहा है।

मान कर चुके है सभी सीटे जीतने का दावा

ऐसे में पार्टी किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं है। दूसरी तरफ पंजाब सीएम भगवंत मान 13 में से 13 सीट जीतने की बात कर रहे हैं। पंजाब कांग्रेस की चुनाव कमेटी ने लोकसभा चुनाव के लिए कौन से संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं। इसके लिए चेहरों की तलाश पूरी कर ली है। हरेक हलके से 5 से अधिक नाम तय किए हैं। हालांकि, अब चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को खुद दावेदारी करने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए फीस व अन्य चीजों का निर्धारण करने के लिए पार्टी की मीटिंग होगी। वहीं अगले सप्ताह तक आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। क्योंकि अधिकतर नेता पहले ही कह चुके हैं कि उम्मीदवारों का ऐलान जल्द किया जाए। जिसको लेकर सभी को इंतजार है। क्योंकि पार्टी के नेता भी यह चाहते है कि उम्मीदवारों के नामों के पहले से घोषणा की जा सके जिससे चुनाव प्रचार में पर्याप्त समय मिल सकें।

Also read:-