इंडिया न्यूज, मुंबई:
London Files Teaser: ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने रिलीज होते ही बॉक्स आॅफिस पर तहलका मचा दिया है। बता दें कि इस फिल्म को लेकर देश में एक जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है। अब बता दें कि इस टाइटल से मेल खाती वेब सीरीज ‘लंदन फाइल्स’ (London Files Teaser) का टीजर लॉन्च हुआ है, जिसमें एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal Web Series) को लीड रोल में देखा जाएगा। अब उनकी इस रोमांचक और सस्पेंस से भरी सीरीज का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि ‘लंदन फाइल्स’ (London Files) में अर्जुन को एक जासूस का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है, जो कई रहस्यों से पर्दा उठाने वाले हैं।
ओम सिंह नाम के डिटेक्टिव का किरदार निभा रहे अर्जुन को इस सीरीज में अपनी ही कुछ परेशानियों से जूझते देखा जाएगा। वहीं, टीजर में उन्हें एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते भी देखा जा रहा है। सीरीज में अर्जुन रामपाल के अलावा पूरब कोहली, सपना पब्बी, सागर आर्य, गोपाल दत्त, मेधा राणा और ईवा जेन विलिय जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में दिख रहे हैं। सचिन पाठक के निर्देशन में बनी इस सीरीज को वूट (VOOT) पर स्ट्रीम किया जाएगा। 6 एपिसोड वाली ये सीरीज 21 अप्रैल को रिलीज हो सकती है।
Read More: Will Smith Resigns From Academy Membership ‘थप्पड़ कांड’ के बाद विल स्मिथ ने एकेडमी से दिया इस्तीफा
Read More: Aryan Khan Cruise Drugs Case में आया नया मोड़, NCB के गवाह प्रभाकर साइल की हुई मौत
Read More: Suhana Khan Bold Photo आईपीएल मैच देखने पहुंचीं सुहाना खान का दिखा बोल्ड अंदाज