इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बॉलीवुड धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की आईकॉनिक मूवी ‘तेजाब’ दर्शकों के दिलों में आज भी ताजा है। बता दें कि इस फिल्म का गाना ‘एक-दो-तीन’ खूब फेमस हुआ था। आज भी इस गाने का क्रेज लोगों में सिर चढ़कर बोलता है। वहीं अब फिल्म को लेकर ताजा जानकाीर सामने आई है।

बता दें कि इस फिल्म को दोबारा बनाए जाने की प्लानिंग हो रही है। खुद प्रड्यूसर मुराद खेतानी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि जल्द ही इस फिल्म के रीमेक का प्री-प्रॉडक्शन शुरू कर देंगे।

माधुरी दीक्षित

‘तेजाब’ के राइट्स खरीद चुके हैं मुदार खेतानी

‘तेजाब’ डायरेक्टर एन चंद्रा के रीमेक राइट्स खरीद चुके हैं मुराद खेतानी। वहीं एक इंटरव्यू में मुराद ने बताया कि यह एक आइकॉनिक फिल्म है और जब भी इसे बनाएंगे हम आज के समय के हिसाब से ही इसकी कहानी उठाएंगे। देखा जाए तो खेतानी इस रीमेक को लेकर बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट हैं। हालांकि अभी फिल्ममेकर ने इसकी स्टारकास्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

लेकिन 99 फीसदी यही उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें माधुरी देखने को मिलेंगी ही। क्योंकि 1988 में आई इस फिल्म की जान माधुरी ही थीं। हालांकि कुछ दिन पहले डायरेक्टर एन चंद्रा ने भी इस बारे में अपने विचार साझा किए थे। और फिल्म के रीमेड पर ऐतराज जताया था।

तेजाब बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी

आपको बता दें कि तेजाब 1988 में रिलीज हुई थी। इसमें माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर के अलावा चंकी पांडे और अनुपम खेर भी अहम भूमिका में थे। यह फिल्म सभी के करियर की एक टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई थी। वहीं इस फिल्म के एक दो तीन से लेकर सभी गाने आज भी सदाबहार है। दर्शक आज भी इन गानों को चाव से सुनते हैं।