महाराष्ट्र में सियासी संकट थमने के बाद आज ही सरकार बनाने का दावा पेश किए जाने की अब तक जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस आज ही राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम का पद मिलेगा। आज फ्लोर टेस्ट है। बहुमत साबित होने के बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।