इंडिया न्यूज़ (मुंबई):महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत घटाई गई है,यह ऐलान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया,पेट्रोल पर पांच रुपये प्रति लीटर और डीज़ल तीन रुपये प्रति लीटर घटाई गई है,राज्यसरकार ने अपने वैट में कटौती की,इसका ऐलान एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री बनते की किया था जिसपर फैसला अब किया गया है.

आपको बता दे की मई 2022 में केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर आठ रुपये और डीज़ल पर छह रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई थी,वही नवंबर 2021 में केंद्र सरकार ने पेर्ट्रोल पर पांच रुपये और डीज़ल पर दस रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई थी इसके बात 25 राज्य सरकारों ने भी वैट में कमी की थी लेकिन महाराष्ट सरकार ने वैट में कोई कमी नहीं की थी,अब यह किया गया है.