महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने आज कहा कि राज्य में राजनीतिक हालात फिलहाल अस्थिर है और महाविकास अघाड़ी सरकार (एमवीए) सरकार अल्पमत में है। बता दें कि प्रवीण दरेकर रोज 200-300 जीआर जारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैंने सरकार से इसकी जांच करने को कहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी आज 2.30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये  बैठक में शामिल होंगे।