इंडिया न्यूज, मुंबई:
Main Bhi Barbaad: टीवी अदाकारा Hina Khan इन दिनों लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कुछ समय पहले ही हिना खान का नया म्यूजिक वीडियो Main Bhi Barbaad रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में हिना खान बॉलीवुड एक्टर Angad Bedi के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं। गाने में Hina Khan और Angad Bedi की धमाकेदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
Main Bhi Barbaad में हिना खान और अंगद बेदी दोनों ने ही एक गैंग्सटर का किरदार निभाया है। हिना खान के इस गाने को जाने माने सिंगर यासेर देसाई ने गाया है। गाने में हिना खान के लुक को देखकर फैंस हैरत में पड़ गए हैं। यही वजह है जो रिलीज होते ही हिना खान का ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।