इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बॉलीवुड छैया छैया गर्ल मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है। बता दें कि खबरें यह भी है कि मलाइका और अर्जुन कपूर जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। वहीं इन दिनों मलाइका अरोड़ा अपनी बहन अमृता अरोड़ा और अपनी मां जॉयस अरोड़ा के साथ एक तस्वीर साझा की है। इन तीनों की तस्वीरें हिमालय के एक स्पा रिजॉर्ट की हैं, जहां ये लोग क्वालिटी फैमिली टाइम एन्जॉय कर रही हैं।

मलाइका अरोड़ा ने ये पोस्ट शेयर किया

मलाइका अरोड़ा ने जो फोटो शेयर की है, उसके साथ कैप्शन में लिखा, “आनंदा, मतलब हैप्पीनेस। मैं नहीं जानती कि इसके अलावा मैं और क्या कह सकती हूं। यह जगह मुझे खुशी देती है। यहां आकर मेरी खुशी दोगुनी हो जाती है। मैं इसके अलावा जीवन में और कुछ नहीं मांगती हूं।

बहुत कम ऐसा होता है जब कोई हमारी इस तरह की फोटो कैप्चर करता है। यह फोटो ऐसी है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगी और यह सोचूंगी कि मैं कितनी खुशनसीब हूं कि मैं इतने सारे प्यार के बीच पली बड़ी हूं। घर मां है और घर हम हैं।’

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !