इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर निशाना साधा है,उन्होंने महाराष्ट्र के राजनीतक संकट को बीजेपी का खेल बताया है मीडिया से बात करते हुए खड़गे ने कहा की “बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। शिवसेना के विधायकों को वो पहले सूरत लेकर गए, सूरत में किसकी सरकार है आप जानते हैं। फिर उसके बाद गुहवाटी लेके गए। ये बीजेपी का खेल है”

महाराष्ट सरकार पर टिपण्णी करते हुए श्री खड़गे ने कहा की “महाविकास अगाडी एक मजबूत सरकार है और मजबूती के साथ चल रही है, लेकिन उसको अस्थिर करने के लिए BJP हर कोशिश कर रही है, ये सारी चीजें एक दिन में नहीं होती। बीजेपी चाहती है कि देश में नॉन बीजेपी कोई भी सरकार अस्तित्व में न रहे”

महाराष्ट राजनैतिक संकट पर पहले की कांग्रेस का महराष्ट्र नेतृत्व कह चूका है की कांग्रेस का एक भी विधायक इधर से उधर नहीं जाने वाला,अगर महाविकास अगाडी को देखे तो सरकार बनाने का सबसे ज्यादा नुकसान शिवसेना को होते ही दिखाई पड़ता है.