दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री को राज्यसभा में ‘मौनी बाबा’ कह कर सम्बोधित किया जिसे सभापति जगदीप धनकड़ ने कार्रवाई से निकालने का आदेश दिया। गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस सांसदों द्वारा कही गई कुछ बातों को सदन के रिकॉर्ड से हटा दिया गया था। इसको लेकर कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा में हंगामा किया।