India News (इंडिया न्यूज), Gulab Pakoda: भारत एक ऐसा देश है, जहां पर एक्सपेरिमेंट करना हर एक गली में देखा जाता है। आए दिन यहां पर खाने को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट सामने आते हैं। स्ट्रीट वेंडर्स ऐसे आविष्कार करते ,हैं जिससे उनकी तरफ ग्राहक ज्यादा से ज्यादा है। ऐसे मार्केट में एक नया पकौड़ा आया है। जो आलू और प्याज का नहीं बल्कि गुलाब से बना हुआ है। बता दे कि यह सिर्फ मजाक के लिए बना एक दिशा नहीं है, बल्कि लोग इसे खाना बेहद पसंद करते हैं।

  • सोशल मीडिया लर वायरल है गुलाब का पकौड़ा
  • शख्स इस तरह बना रहा है खास पकौड़ा

सोशल मीडिया पर वायरल गुलाब का पकौड़ा

हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट @blessedindianfoodie पर एक वीडियो पोस्ट किया गया। जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो के अंदर एक शख्स ठेले पर पकौड़े बनते नजर आ रहा है, लेकिन वह आलू, प्याज या फिर गोभी के पकोड़े नहीं बल्कि गुलाब के पकौड़े बना रहा है। गुलाब के असली फूलों के उसने पकौड़े जो देखते ही देखते वायरल हो गया। Gulab Pakoda

अपनी हल्दी के लिए बनाए Radhika Merchant के जैसा फूलों का दुपट्टा, घर पर करें तैयार

कैसे बनाएं गुलाब के पकौड़े Gulab Pakoda

वीडियो के माध्यम से यह तो पता नहीं चला कि वेंडर कौन से शहर का है लेकिन वीडियो को देखकर यह तो साफ पता चलता है कि यह काफी अजीब तरीका है पकौड़ी बनाने का, पकौड़े बनाने के लिए सबसे पहले गुलाब के फूलों को अलग करता है। इसके बाद वह उन्हें धोकर बेसन में मिला देता है। फिर वह उसे गर्म तेल में डालकर तलता है। जब पकौड़े बनकर तैयार हो जाते हैं। तो उन्हें परोसे देता है। यहां पर लोग पकोड़े खाते हुए भी देखे जा सकते हैं।

बेवक्त आ जाती है हाथ-पैर और चेहरे पर सूजन, इस बीमारी का हो सकता है लक्षण

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस वीडियो को यूजर्स ने 2 करोड़ बार देखा है, जबकि कई लोग कमेंट करके अपना रिएक्शन भी सामने रख रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा, “गुलाब के पकौड़े खाओ अपना खोया हुआ प्यार वापस पाव”, वही दूसरे यूज़र ने लिखा, “लड़की को गुलाब दो या फिर गुलाब के पकौड़े?” एक और यूजर का कमेंट आया, “अगर गुलाब के अंदर छोटे-छोटे कीड़े निकल गए तो क्या होगा?” वही एक यूजर ने लिखा, “पकोड़े उन लोगों के लिए है, जिनका ब्रेकअप हो गया है” वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, “लगता है इस लड़के का किसी ने प्रपोज ठुकरा दिया है इसलिए गुलाब के पकौड़े बना रहा है”

धर्म भगवान विष्णु से हर साल कुबेर देव वसुलते है कर्ज, इस रहस्यमय मंदिर की ये है कहानी