India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा जारी है सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफे का कथित लेटर शुक्रवार (1 जुलाई) को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, हालांकि, बाद में सिंह ने कहा कि वो इस्तीफे नहीं देने जा रहे है। इसी बीच सोशल मीडिया पर सिंह की आलोचना हुई तो उन्होंने जवाब देकर बाद में कुछ ट्वीट को डिलीट कर दिया।

खबरों के मुताबिक सोशल मीडिया पर थांग कुकी (Thang Kuki) नाम के यूजर ने एन बीरेन सिंह से कहा कि उन्हें काफी पहले ही सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था इस पर सिंह ने कहा कि ‘आप भारत से हैं या फिर म्यामांर से हैं? “इलके बाद सिंह ने इस ट्वीट को हटा लिया है।

 

एन  बीरेन सिंह के इस्तीफे की कहानी

बीरेन सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ऐसे संकट के समय में मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा। उनसे मुलाकाता करने वाली महिला नेताओं ने सीएम आवास से बाहर आकर लोगों को आश्वासन दिया था कि सिंह इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। जिसके बाद सोशल मीडिाय पर खबर फैल गई कि एन बीरेन सिंह ने एक त्याग पत्र टाइप किया था, लेकिन बाद में उनके समर्थकों ने उन्हें इसे फाड़ने के लिए मना लिया कुछ महिला प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि उन्होंने फटा हुआ लेटर देखा है।

ये भी पढ़ें- यूके-इंडिया वीक में विवेक ओबरॉय ने ऋषि सुनक संग की मुलाकात, कहा- ‘गर्व की गहरी भावना होती है महसूस’