Market Continues To Rise
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने फिर से नया रिकार्ड बनाया। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ने पहली बार 60,476 का आंकड़ा छूआ, वहीं निफ्टी ने भी पहली बार 18000 का स्तर पार किया और उच्चतम आंकड़ा 18042 टच किया। हालांकि क्लोजिंद बैल बजते बजते बाजार ने अपनी बढ़त को थोड़ा सा खो दिया और आखिर के एक घंटे में प्रोफिट बुकिंग देखी गई। आज सेंसेक्स 76.72 अंकों की तेजी के साथ 60,135.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50.75 अंक की तेजी के साथ रिकार्ड 17,945.95 के स्तर पर बंद हुआ।
बता दें कि बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,293.48 अंक या 2.20 फीसदी के लाभ में रहा। मालूम हो कि आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60476.13 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी ने पहली बार 18 हजार का स्तर पार किया। 17,000 से 18,000 तक पहुंचने में निफ्टी को सिर्फ 28 सत्र ही लगे हैं।
Also Read : IT Stocks Fall निफ्टी रिकार्ड लेवल पर फिर क्यों आई आईटी शेयरों में गिरावट
कारोबार के दौरान बाजार को आटो, मेटल और रियल्टी शेयर्स का सपोर्ट मिला। NSE पर आटो इंडेक्स 2.67%, रियल्टी इंडेक्स 1.73% और मेटल इंडेक्स 1.50% चढ़कर बंद हुआ। वहीं IT शेयर्स पर दबाव देखने को मिला। IT इंडेक्स 3.36% गिरकर बंद हुआ। 9% से ज्यादा चढ़कर टाटा मोटर्स निफ्टी का टॉप गेनर बना।
सोमवार को सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 20 शेयर्स बढ़त के साथ और 10 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार करते दिखे। मारुति, पावरग्रिड के शेयर 3% और ITC, NTPC के शेयर 2% से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं आईटी सेक्टर में दबाव के कारण TCS के शेयर में 6% से ज्यादी की गिरावट दर्ज की गई।
Connect With Us : Twitter Facebook