India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Rajasthan: राजस्थान से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। आपको बता दें कि शादी में डांस और DJ बजाने वालों का निकाह नहीं होगा। आपको बता दें कि तौबा और माफी के बाद ही निकाह का फैसला लेंगे। मिलीजानकारी के अनुसार अगर निकाह पढ़ लिया गया तो तो निकाह पढ़ाने वाले का धार्मिक और सामाजिक बहिष्कार होगा। राजस्थान के कोटा में ईद मिलादुल नबी पर आयोजित होने वाली कॉन्फ्रेंस की बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है।

नबी कॉन्फ्रेंस आयोजित

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तंज़ीम उलेमा और आइम्मा-ए-मसाजिद और आल इंडिया मीलाद काउंसिल यूनिट कोटा के तत्वावधान में ईद मिलादुल नबी कॉन्फ्रेंस हुई। कॉन्फ़्रेंस सरपरस्ती तंजीम के अध्यक्ष सैयद तफजलुर्रेहमान और अध्यक्षता मौलाना फजले हक राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मीलाद काउंसिल ने की।

आका की प्यारी शिक्षाओं पर चल सकें

बता दें कि उलेमाओं और मस्जिद के इमामों ने प्रतिभाग लिया। कॉन्फ़्रेंस को यूपी के बरेली के मुख्य वक्ता मौलाना ज़िक्रुल्लाह और मुंबई महाराष्ट्र के मौलाना सैयद क़ादरी ने संबोधित किया। हाफिज मुस्तकीम ने नात पेश कर बताया।तंजीम के सचिव मौलाना कमरुद्दीन अशरफी ने सामाजिक सुधार के प्रस्ताव रखें, जुलूस में DJ, आतिशबाजी और महिलाओं के शामिल न होने की अपील की। शहर और मोहल्ला जुलूस कमेटियों से अपील की, DJ आतिशबाजी और महिलाओं के शामिल होने पर रोक लगाए। , जिससे हम प्यारे आका की प्यारी शिक्षाओं के मार्ग दर्शन पर चले।