Fire in Surat’s packaging company


इंडिया न्यूज, सूरत:

गुजरात में सूरत के कडोडोरा में सोमवार सुबह 4.30 बजे पैकेजिंग कंपनी में भीषण आग लग गई। इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद से अब तक 125 से ज्यादा मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर 5वीं मंजिल पर काम कर रहे थे। कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए कथित तौर पर इमारत से छलांग भी लगा दी, इसी वजह से दो लोगों की मौत हो गई। 5वीं मंजिल से कूदने से कितने मजदूर घायल हुए हैं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।

पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त काफी मजदूर 5वीं मंजिल पर काम कर रहे थे। आग की लपटें उठते देख मजदूर डर गए और अपनी जान बचाने के लिए पांचवीं मंजिल से छलांग लगाने लगे।

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंच गई। वहीं जान बचाने के लिए कई मजदूर इमारत की छत पर पहुंच गए। इस दौरान हाइड्रोलिक लिफ्ट के जरिए कई मजदूरों को नीचे उतारा गया। सूरत के एसडीएम केजी वाघेला ने बताया कि आग लगने के बाद घबराए लोगों ने बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी, इसमें दो लोगों की मौत हो गई। हालांकि कई लोग जख्मी भी हुए हैं।

Read Also : Karishma Tanna Spotted At Laxmi GYM करिश्मा तन्ना लक्ष्मी GYM के बाहर की गई स्पॉट

Connect With Us : Twitter Facebook