Massive Fire in furniture Market
इंडिया न्यूज, मुम्बई:

महाराष्ट्र के ठाणे स्थित फर्नीचर मार्कीट में शुक्रवार देर रात आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकट रूप धारण कर लिया और 40 गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलने पर ठाणे और भिवंडी से दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक आग काशेली टोल प्लाजा के पास स्थित महालक्ष्मी फर्नीचर बाजार में शुक्रवार रात करीब 11 बजे लगी। लोगों के सूचना देने के थोड़ी देर बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाने की कोशिशों में जुट गई। आग पर तड़के 4:45 बजे काबू पाया गया। इस हादसे में कोई भी जानी नुक्सान होने की जानकारी नहीं है लेकिन आग की चपेट में आने से 40 से ज्यादा गोदाम खाक हो गए।

Connect With Us : Twitter Facebook