India News (इंडिया न्यूज), Mathura Railway Station: हमने चोरों को अक्सर चोरी कर के भागते देखा है। लेकिन उत्तर प्रदेश के मथुरा स्टेशन से एक अनोखे चोर की वीडियो सामने आई है। दरअसल, पिछले कई दिनों से स्टेशन से चोरी की शिकायत सामने आ रही थी। कुछ यात्रियों ने फोनी चोरी तो कुछ ने अपने महंगे सामन की चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद स्टेशन के जीआरपी प्रभारी ने पूरे स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु कर दिया। इस वीडियो जो सामने आया उससे सभी लोग हैरान रह गए।
वायरल हो रहा वीडियो
सामने आए वीडियो में यात्री वेटिंग रुम में सोते नजर आ रहे हैं। वहीं शुरुआत में कुछ नहीं समझ आता है। कुछ समय बीतने के बाद लोग जब गहरी नींद में सो जाता हैं तो वहां सो रहा एक आदमी थोड़ा हिलता है। जिससे की वो पता कर सके की कोई जागा तो नहीं है। इसके बाद जब उसे लगता है कि सब गहरे नींद में हैं तो वो शख्स सभी ओर देखता है। इसके बाद वो सो रहे यात्रियों के जेब से बड़े शातिरता से मोबाइल फोन निकाल लेता है। इसके बाद वो फिर से दूसरे यात्री के बगल में सोता और फिर से इसी प्रोसेस को दोहराता है।
Viral Video: इस महिला टीचर का वीडियो वायरल, लड़कियों के साथ लड़को को भी बता रही गुड-बैड टच
जांच में जुटी पुलिस
सीसीटीवी के फोटोज सामने आने के बाद रेलवे पुलिस ने उस शख्स की पहचान कर ली। इसके कुछ देर बाद हीं उसे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार हुए व्यक्ति इटा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। उसके पास अभी एक फोन बरामद हुआ है। हालांकि पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उसने पांच फोन चोरी करने की बात को स्वीकार लिया है। इस शख्स के उपर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही चोरी हुए सामान को वापस लाने की कोशिश की जा रही है।