इंडिया न्यूज़: आरसीबी के स्टार प्लेयर विराट कोहली और लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर के बीच हुई भीड़त के बाद आएपीएल ने इस पर बड़ा एक्शन लिया है। आएपीएल ने भीड़त में शामील लखनऊ सुपर जायंट्स के नवीन उल हक़, बैंगलुर के विराट कोहली, और लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर पर भारी जुरमाना लगा है। बता दे आएपीएल ने गौतम गंभीर और विराट कोहली दोनों की 100 फीसद मैच फीस कट कर दी है। वहीं अफगानीसतान के नवीन उल हक़ की 50 फीसद मैच फीस कट कर दी गई है। बता दे ये खिलाड़ी को़ड ऑफ कंडक्ट 2.21 के लेवल दो में दोनो ( विराट, गंभीर ) दोषी पाए गए है।
कब होता है कोड ऑफ़ कंडक्ट 2.21 का उल्लंघन?
अनुच्छेद 2.21 (उल्लंघन की गंभीरता और संदर्भ के आधार पर) तब हो सकता है, जब-अगर कोई भी खिलाड़ी पब्लिक में किसी दूसरे ख़िलाड़ी के साथ बद्तमीजी करता है। अनियंत्रित सार्वजनिक व्यवहार करता है। या कोई अनुचित टिप्पणियां करता है जो खेल के हितों के लिए हानिकारक हैं। अपराध की गंभीरता का आकलन करते समय, विशेष स्थिति का संदर्भ ध्यान और क्या ये जानबूझकर किया गया था, इन सब चीज़ों को ध्यान में रखा जाता है। रिपोर्ट दर्ज करने वाला व्यक्ति ये निर्धारित करता है कि आचरण की गंभीरता की सीमा कहां है। इस गंभीरता के हिसाब से इसे लेवल 1 से 4 की कैटेगरी में बांटा जाता है।
क्या है पूरा मामला
आइपीएल के 43वां मैच आऱसीबी और लखनऊ के बीच लखनऊ के इकाना स्टे़डियम में हुआ था। लो स्कोरिंग मैच को आरसीबी ने 18 रन से जीत लिया था। आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसीस को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। विवाद तब शुरु हुआ जब लखनऊ के प्लेयर क्रूणाल पांड्या आउट हुए। क्रूणाल पांड्या के आउट होने के बाद आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दर्शकों की तरफ चुप रहने का इशारा किया। जिसे माना जा रहा है कि वह लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर के लिए था। इसके बाद दूसरे पारी के 17वें ओवर में विराट ने लखनऊ की ओर से बल्लेबाजी कर रहे नवीन-उल-हक से कुछ कहा, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद देखने को मिला। नवीन-उल-हक के साथ बल्लेबाजी कर रहे अमित मिश्रा और अंपायर ने मामले को शांत करने की कोशिश की।
इसके बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच मैच के बाद भिड़त देखने को मिला। विराट कोहली नवीन-उल-हक से हाथ मिला रहे थे, वो दोनो कुछ बोल भी रहे थे जिसके बाद नवीन-उल-हक ने विराट का हाथ झटक दिया, इसके बाद गौतम गंभीर विराट कोहली के बिच झड़प देखने को मिला।