कहा- उनके सुझाव पर हिन्दी में बनाएंगे पाठ्यक्रम
इंडिया न्यूज, भोपाल:

मध्यप्रदेश में अब छात्रों के लिए खुशखबरी है कि अब मेडिकल छात्रों को हिन्दी में पढ़ाया जाएगा। पूरा कोर्स हिन्दी में ही होगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने यह घोषणा मंगलवार को  हिन्दी दिवस पर की है। इसके साथ ही उन्होंने इस दिवस पर  शुभकामनाएं दी। जल्द एक कमेटी बना दी जाएगी।

कमेटी बनाकर मॉड्यूल तैयार किया जाएगा

शिक्षा मंत्री सारंग ने कहा कि एक मॉड्यूल को तैयार करेंगे। कमेटी के सुझाव पर ही पूरा पाठ्यक्रम हिन्दी में तैयार होगा। हालांकि अभी इसके लिए समय-सीमा तय नहीं की गई है, लेकिन कम समय में इसे शुरू किया जाएगा। इससे छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई करने में आसानी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि गठित कमेटी तय करेगी कहीं किसी तरह की दूसरी परेशानी तो खड़ी नहीं हो रही। छात्र हित में ही पूरा कोर्स हिन्दी में करने का लक्ष्य रखा है।