India News(इंडिया न्यूज), Kanvar Yatra Meeruth: दिल्ली एक्सप्रेस-वे एक कार ने हाल ही में कांवरियों को टक्कर मार दी। जिसके बाद कार की टक्कर लगते ही कांवड़ खंडित हो गई जिसकी वजह से कांवड़ियाँ भड़क उठे और उसी समय वह माहौल गर्म होता हुआ नज़र आया। मौके पर मार-पीट भी शुरू हो गई जिसने काफी हिंसक मोड़ लिया। मौकाए वारदात पर जल्द ही पुलिस को बुलाया गया।

जानें पूरा मामला

दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर एक कार द्वारा कांवड़ियों के एक युवक को टक्कर लग गई। जिसके कारणवश उसकी कांवड़ भी खंडित हो गई जिसे देखते ही बाकि के सभी कांवड़ियाँ भी भड़क उठे। साथ ही इसके बाद वहा का माहौल इस कदर हिंसक हो उठा कि उस कर चालक और कांवड़ियों के बीच मार-पिटाई तक शुरू हो गई। कार के अंदर विशेष समुदाय के लोग बैठे हुए थे मौके की गर्मी को देख कार में बैठे तीन लोग तो वहां से भाग निकले लेकिन इस दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति भी इस कार में बैठा था।

जिसे कांवड़ियों ने बहार निकालकर बेहद ही बुरी तरह से मारा साथ ही उनके कपडे तक फाड़ दिए। कावड़िया द्वारा मचाई गई इस तोड़-फोड़ की खबर पता चलते ही मौके पर पुलिस को बुलाया गया जिसके बाद इस हंगामे पर रोकथाम लग सकी। जिसके बाद कांवड़ियों को अपनी गाड़ी में बिठा पुलिस दोबारा उन्हें हरिद्वार जल लाने के लिए लेकर रवाना हुई।