साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी हैं इतनी संपत्ति के मालिक, एक्टर की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी हैं इतनी संपत्ति के मालिक, एक्टर की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान
इंडिया न्यूज़, Tollywood News:
साउथ सुपर स्टार चिरंजीवी का साउथ इंडस्ट्री में बहुत बड़ा स्टारडम है। बता दें कि चिरंजीवी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मे दी है जिसके जरिए उन्होंने खूब पैसा और नाम कमाया है। वहीं अब ताजा जानकारी के अनुसार चिरंजीवी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्र्हास्त्र का भी हिस्सा बनने वाले है। वैसे तो चिरंजीवी के स्टाइल के दर्शक दीवाने है। ऐसे में उनके डांस से लेकर एक्शन का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है इसलिए तो उन्हें मेगास्टार कहा जाता हैं।
चिरंजीवी ने कई भाषाओं में की फिल्में
चिरंजीवी ने तेलुगू, तमिल और कन्नड़ के साथ-साथ कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। चिरंजीवी साउथ के सबसे अमीर फिल्मस्टार्स में गिने जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ के इस स्टार की नेटवर्थ कितनी है। आज हम आपको उनकी नेट वर्थ के बारे में बताएंगे जिसका अंदाजा भी आपको नहीं हैं।
Chiranjeevi-house-photo
चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त, 1955 को कोनिडेला शिव शंकर वर प्रसाद के रूप में हुआ और उनको बचपन से ही एक्टिंग का क्रेज था जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग सीखी और फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया।
1300 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है चिरंजीवी
चिरंजीवी ने अपने करियर में 132 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हैं और आज उनकी ऐसी पहचान बन गई है कि हर दूसरा सितारा उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर करता हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चिरंजीवी 1300 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। हैदराबाद में उनका एक आलीशान घर भी है जिसकी भव्यता किसी का भी मन मोह सकती है।
Chiranjeevi-Luxury-House
घर की दीवारों को महंगी पेंटिंग्स से सजाया गया है। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो चिरंजीवी का ये घर साउथ के किसी भी सिलेब्रिटी के सबसे महंगे घरों में से एक है। चिरंजीवी का ये घर बेहद खूबसूरत है। इस घर के लिए चीजें विदेशों से खरीदी गई हैं। तब जाकर ये घर लग्जरी और आलीशान बन पाया है। घर की बालकनी से शानदार व्यू नजर आता है।
कई आलिशान बंगलों के मालिक है चिरंजीवी
Chiranjeevi-house
कहा जाता है कि, चिरंजीवी के पास एक और आलिशान बंगला है जिसकी कीमत 38 करोड़ रुपये है जिसमें वो कभी-कभी जाते रहते हैं। पूरे भारत से संगमरमर के कालीन, मोती जड़े काम की मां, थीम और डिजाइन चिरंजीवी के घर में पाए जा सकते हैं। घर में बहुत सारे हैदराबादी स्पर्श हैं।
इतना ही नहीं घर के दूसरे तरफ एक स्विमिंग पूल और एक सुंदर बगीचा है। बताया जाता है कि चिरंजीवी के बेटे राम चरण के पास भी एक आलीशान बंगला है जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ के पास है।