इंडिया न्यूज, इंदौर:
(Model Had To Apologize) कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के इंदौर में चौराहे पर Dance करती एक मॉडल का वीडियो काफी Viral हुआ था। लेकिन अब उसी मॉडल को ऐसा करना महंगा पड़ गया है। डांस करने वाली मॉडल श्रेया कालरा को डीएसपी से माफी मांगनी पड़ी।

श्रेया ने माफी मांगते हुए कहा कि आगे इस तरह की गलती कभी भी नहीं करूंगी। उसका इरादा ऐसा करने का बिल्कुल नहीं था। अब वह ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगी। दरअसल, श्रेया ने सड़क के बीच में ट्रैफिक रोककर डांस किया था। मामला गृह मंत्री तक जाने पर श्रेया ने सफाई दी थी कि वह लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रही थी।

इसके बाद लोगों के कमेंट आए थे कि सड़क पर ट्रैफिक को रोककर नियमों का पालन कैसे हो सकता है। इसके बाद यह मामला पुलिस विभाग तक जा पहुंचा। अब उक्त मॉडल के माफी मांगने पर डीएसपी ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ यहां आई हैं और उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।

Read More : डांस करते हुए युवती का वीडियो वायरल, बोली-ट्रैफिक की जागरूकता के लिए ऐसा किया

Connect With Us:- Twitter Facebook