India News (इंडिया न्यूज), Praveen Dabas Accident: बॉलीवुड से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, दरअसल, जाने-माने और हम सब के चहीते फिल्म एक्टर प्रवीन डबास का भयानक रोड एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में प्रवीण डबास बुरी तरह से घायल हो गए हैं, एक्सीडेंट के तुरत बाद ही इस एक्टर को आनन-फानन में अस्पताल में ले जाया गया। खबर आ रही है कि फिलहाल वो आईसीयू में हैं और उनका इलाज जारी है। सूत्रों के मुताबिक इस मुश्किल घडी में उनकी पत्नी और जानी मानी मोहब्बतें फेम की एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं। उनका भी रो रोकर बुरा हाल है।

  • प्रवीण डबास ICU में भर्ती
  • एक्टर के साथ हुआ दिल दहला देने वाला सड़क हादसा

Delhi New CM Oath: आतिशी लेंगी आज से दिल्ली की कमान, मंत्रियों के विभागों में एक बार फिर फेरबदल संभव

प्रवीण डबास ICU में भर्ती

हालत ज्यादा खराब होने के कारण एक्टर ICU में भर्ती हैं। आपको बता दें ‘खोसला का घोसला’ फेम एक्टर प्रवीन डबास का शनिवार, 21 सितंबर की सुबह एक कार एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। और उन्हें आनन् फानन में बांद्रा के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हालत नाजुक होने के कारण वो फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि एक्टर के डॉक्टरों ने सारे टेस्ट कर लिए हैं और इस समय अस्पताल में एक्टर की वाइफ उनका ख्याल रख रही हैं।

Tirupati Prasad News: तिरुपति प्रसाद मामले में सियासी पारा हाई! जानें KC त्यागी की प्रतिक्रिया

एक्टर के साथ हुआ दिल दहला देने वाला सड़क हादसा

दरअसल, एक्टर प्रवीन डबास प्रो पंजा लीग के को-फाउंडर हैं और ऐसे में प्रो पंजा लीग के आयोजन करने वाली उनकी खेल टीम ने दुःख जाहिर करते हुए एक स्टेटमेंट के दुआरा कहा, ‘हमें यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि बॉलीवुड एक्टर और प्रो पंजा लीग के को-फाउंडर प्रवीन डबास को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। और उनका शनिवार सुबह कार एक्सीडेंट हुआ है। टीम ने इस बात की जानकारी दी कि वो इस समय बांद्रा के होली फैमिली हॉस्पिटल के आईसीयू में हैं। हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि उनका ट्रीटमेंट चल रहा है, इस मुश्किल समय में हमारी संवेदनाएं प्रवीन और उनकी फैमिली के साथ है।’

शादी के दिन भी की जल्दबाजी? मेकअप आर्टिस्ट के लिए नहीं थे 2 घंटे, एक्ट्रेस ने सालों बाद खोला राज