इंडिया न्यूज, मुंबई:
Money Heist 5 Volume 2 Teaser: हिट स्पैनिश ड्रामा वेब सीरीज (Spanish Drama Web Series) मनी हाइस्ट (Money Heist) के पांचवें सीजन के दूसरे वॉल्यूम नया टीजर रिलीज हो गया है। ये काफी शानदार नजर आ रहा है। हिट स्पैनिश ड्रामा वेब सीरीज मनी हाइस्ट के पांचवें सीजन का पहला वॉल्यूम 2 सितंबर को रिलीज हुआ था और लोगों को काफी पसंद आया था।
3 दिसंबर को सीरीज के 5वें सीजन (Money Heist 5 Volume 2) का दूसरा वॉल्यूम रिलीज होगा और उससे पहले मेकर्स ने फैंस के साथ इस वॉल्यूम का नया टीजर शेयर किया है। ये टीजर देखकर पता चल रहा है कि अब प्रोफेसर एंड आर्मी अपनी आखिरी जंग लगेगी। इस टीजर ने फैंस का एक्साइटमेंट खासा बढ़ा दिया है और दर्शक दूसरे वॉल्यूम के लिए बेकरार हो रहे हैं।
Also Read : Kartik Aaryan की Shahzada 2022 में रिलीज होगी
Connect With Us : Twitter Facebook