इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Money Laundering Case प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री Anil Deshmukh को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की रिमांड मांगी गई। कोर्ट ने अनिल देशमुख को 6 नवंबर तक ईडी की कस्टडी दी है। एजेंसी की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह अदालत में पैरवी की।
Anil Deshmukh को सोमवार की देर रात तकरीबन 13 घंटे तक पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया। मंगलवार सुबह अधिकारियों ने उनकी मेडिकल जांच के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया। फिलहाल इस सुनवाई के दौरान मीडिया को कोर्ट रूम अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है।
Money Laundering Case घरेलू भोजन और दवाओं की अनुमति
सुनवाई के दौरान मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत ने Anil Deshmukh की हिरासत के दौरान घरेलू भोजन और दवाओं के लिए उनके आवेदन को अनुमति दे दी है। अदालत ने एजेंसी द्वारा पूछताछ के दौरान उनके वकील की उपस्थिति की भी अनुमति दी है।
Money Laundering Case 100 करोड़ हफ्ता वसूली के हैं आरोप
Anil Deshmukh पर मुंबई के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर Paramvir Singh ने गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर देशमुख के खिलाफ सचिन वाजे के जरिए 100 करोड़ रुपए की हफ्ता वसूली का गंभीर आरोप लगाया था। बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने भी अनिल देशमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
Connect With Us : : Twitter Facebook