इंडिया न्यूज, मुंबई:
Money Laundering Case महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री Anil Deshmukh को स्पेशल हॉलिडे कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देशमुख की नौ दिनों की और रिमांड मांगी थी लेकिन अदालत ने जांच एजेंसी की याचिका को खारिज कर दिया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Money Laundering Case 100 करोड़ रुपए की रिश्वत के हैं आरोप
महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी परम बीर सिंह के 100 करोड़ रुपए की रिश्वत के आरोपों के बाद ईडी ने राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को मनी लॉड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद 6 नवंबर तक कोर्ट ने ईडी को देशमुख की कस्टडी दी थी। शनिवार को स्पेशल हॉलिडे कोर्ट के समक्ष ईडी ने अनिल देशमुख को पेश किया। सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट से देशमुख की 9 और दिन की कस्टडी मांगी, जिसे कोर्ट ने नामंजूर कर दिया और देशमुख को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Money Laundering Case ईडी ने 12 घंटे से ज्यादा की पूछताछ के बाद अरेस्ट किया था
बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को ईडी ने 12 घंटे से ज्यादा की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। ईडी के अधिकारियों ने दावा किया था कि देशमुख कई सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे।
Connect With Us : : Twitter Facebook