इंडिया न्यूज, Punjab News। MP Maharani Preneet Kaur : लोक सभा हलका पटियाला से सांसद महारानी प्रनीत कौर आज बनूड़ पहुंचीं। जहां पर सांसद पटियाला ने हलका डेराबसी के कांग्रेस वर्करों से मुलाकत (MP Maharani met the workers) की। इस दौरान उन्होंने हलके में पार्टी की ग्राउंड रिपोर्ट पर पर फोक्स करते हुए अगामी रणनीती पर चर्चा की। सांसद पटियाला ने बनूड में संधू फार्म हाउस (Sandhu farm house) पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हलके के पार्टी वर्करों से मुलाकात में उनकी समस्याओं को सुना गया है।
डेराबसी हलके में किया जा सकता है बदलाव
उन्होंने कहा कि डेराबसी हलके में आने वाले दिनों के दौरान बदलाव किया जा सकता है। पार्टी की कमान पार्टी को समर्पित चेहरों को सौंपी जा सकती है। इससे पहले महारानी (MP Maharani Preneet Kaur) ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि किसी को नेतृत्व की जिम्मेंदारी दी जाए तो उसका फर्ज होता है कि सभी को साथ लेकर चलें।
पार्टी से ऊपर उठकर की गई आज की कार्रवाई : एसएमएस संधू
इस दौरान सीनियर नेता एसएमएस संधू (SMS Sandhu) ने कहा कि आज की कार्रवाई पार्टी से ऊपर उठकर की गई है। महारानी प्रनीत कौर (MP Maharani Preneet Kaur) ने हलके के बारे में पार्टी की अंदरूनी जानकारी पर विचार-विमर्श किया है।
उन्होंने कहा कि यह एक अलग मैटर है कि महारानी प्रनीत कौर (MP Maharani Preneet Kaur) हलका डेराबसी में अब तक की कार्यप्रणाली से नाखुश है। इस मौके पर जै सिंह जोला, हरमेश बटोली, गुलजार सिंह टोहाना, सतीश शर्मा, पुषपिंदर महिता, दिदार सिंह, शीष पाल, राजेश, उंकार सिंह मौजूद थे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !