India News, (इंडिया न्यूज़),Rajendra Mishra,MP News: बाघ दर्शन में भी मंहगाई का असर,भारतीय पर्यटको की सवारी दोगुनी करने का प्रस्ताव, आक्रोश में पर्यटन लाबी बांधवगढ टाइगर रिसर्व सहित पूरे MP में भारतीय पर्यटकों की सवारी दर में वृद्धि के प्रस्ताव से आक्रोश में पर्यटन लाबी से जुड़े लोग, होटल रिसोर्ट एसोसिएशन ने सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बढ़ी हुई दर वापस करने की उठाई मांग, पूरे देश मे छाई मंहगाई का असर अब पर्यटन पर भी असर देखने को मिलेगा।

40 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव

उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ टाइगर रिसर्व में अगामी पर्यटन सत्र के लिए भारतीय पर्यटकों की सवारी की दर में प्रबंधन के द्वारा 40 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है, जिसको लेकर पर्यटन लाबी से जुड़े लोगों में आक्रोश है, लोगों का मानना है कि इससे देशी पर्यटन प्रभावित होगा और कोरोना काल के बाद जो पर्यटन के क्षेत्र में तेजी आई थी वह कम हो जाएगी, और पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लग सकता है।

पहले 6,500 अब 10 हजार से ज्यादा रुपये देने होंगे

वन विभाग मध्य प्रदेश द्वारा प्रस्तावित नई दरों में प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्वो की सवारी में वृद्धि की गई है। अब भारतीय पर्यटकों के लिए एक जिप्सी में जहां सवारी में  6500 रुपये खर्च करने होते थे, लेकिन बढ़ी हुई दर में यह रकम दस हजार के पार चली जाएगी जो भारतीय पर्यटको के लिए एक बड़ी रकम होगी, इसी प्रकार फूल डे की सवारी में जहां पर्यटको की दर भी 80 हजार देना पड़ता था वह रकम भी बढ़कर से एक लाख रुपये के ऊपर हो जाएगी, सबसे खास बात यह कि सवारी की दरों में केवल भारतीय पर्यटको के लिए बढ़ाई गई हैं, जिससे देश के प्रधानमंत्री का लोकल फ़ॉर वोकल अभियान भी प्रभावित होगा, पर्यटन लाबी से जुड़े होटल और रिसॉर्ट एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बढ़ी हुई दरों को वापस किये जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें-

 Reetha Benefits for Hair: बालों की सभी परेशानियों को दूर करती है हर्बल-रीठा, फॉलो करें ये टिप्स