इंडिया न्यूज, भोपाल।
MP Pmp Scam : सीबीआई ने गुरुवार को विशेष अदालत के सामने पीएमटी-2013 के घोटाले की नई चार्जशीट दाखिल की। इसमें तीन मेडिकल कॉलेजों के डायरेक्टर समेत 81 नए आरोपी बनाए गए हैं। सभी आरोपियों ने एमबीबीएस की स्टेट कोटे की काउंसलिंग बंद कर स्टेट कोटे की सीटें 20 से 50 लाख में अपात्रों को बेचकर मोटी कमाई की।
22 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगी यह सुनवाई
MP Pmp Scam
विशेष न्यायाधीश नीतिराज सिंह सिसोदिया के समक्ष कोट में पेश चालान में आरोपियों में चिरायु मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन अजय गोयल, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के चयरमैन एसएन विजयवर्गीय, इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश भदौरिया, तत्कालीन डीएमई एससी तिवारी, संयुक्त संचालक एनएम श्रीवास्तव, व्यापमं के एग्जाम कंट्रोलर पंकज त्रिवेदी के नाम शामिल हैं। यह सुनवाई 22 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगी। MP Pmp Scam
आरोपियों ने इंजन-बोगी सिस्टम बनाकर किया यह घोटाला
MP Pmp Scam
सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक सतीश दिनकर ने बताया कि डीएमई के अधिकारियों ने काउंसलिंग की मॉनीटरिंग में लापरवाही की। वहीं, व्यापमं के अधिकारियों ने इंजन और बोगी का सिस्टम बनाया था। इसमें सॉल्वर को इंजन बनाया गया और कैंडिडेट को बोगी बनाया गया। परीक्षा की बैठक में हेरफेर कर सॉल्वर और कैंडिडेट को आगे-पीछे बैठाया जाता था। जहां सॉल्वर कैंडिडेट को नकल कराते थे। MP Pmp Scam
सतीन दिनकर ने बताया कि सीबीआई ने 29 नए सॉल्वर यानी इंजन को पकड़ा है। इससे पहले 17 सॉल्वर को पकड़ा गया था। वहीं, 26 नए नकल करने वाले कैंडिडेट यानी बोगी को पकड़ा गया। इसके साथ ही इनकी संख्या बढ़कर अब 56 हो गई है।
Also Read : Online Business Ideas for 2021 ऑनलाइन बिजनेस करके कमा सकते हैं लाखों
Connect With Us : Twitter | Facebook