इंडिया न्यूज, मुंबई:
MTV Splitsvilla 13 Winner एमटीवी स्पिलिट्सविला 13 का फिनाले हो चुका है और मिल चुका है इस सीजन विनर हैं जय दुधाने (Jay Dudhane) और अदिति राजपूत (Aditi Rajput)। दरअसल Splitsvilla 13 में जय और अदिति ने बाजी मार ली है और वो फिनाले टास्क जीतकर विनर बन चुके हैं।
वहीं रनरअप शिवम और पलक रहे। अगर इस शो के फिनाले टास्क की बात करें तो ये काफी मुश्किल था। जिसे जीतने के लिए जय और अदिति को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। फाइनलिस्ट को ये टास्क तीन स्टेप में करना था। पहले स्टेप में उन्हें अपने कनेक्शन को अपनी पीठ पर बैठाकर चलना था। दूसरे स्टेप में कनेक्शन्स को अलग-अलग कर दिया जाएगा.
MTV Splitsvilla 13 Winner फिनाले टास्क में था जबरदस्त ट्विस्ट
दोनों एक दीवार के दोनों साइड पर होंगे लेकिन इसमें था जबरदस्त ट्विस्ट। एक ही रोड पर दोनों कनेक्शन्स का आमने सामने होंगे। उस दीवार को क्रॉस करने के बाद एक बक्से से एंजेल विग और वेपन उठाना है। जिसके बाद लड़की को नीचे छलांग मारनी है और सामने दूसरी एंजेल के विंग्स को तोड़ना है।
दोनों ही फाइनलिस्ट जोड़ी को ये टास्क करना था। पहले इस टास्क को परफॉर्म किया जय और अदिति ने और दूसरी बारी थी शिवम और पलक की। लेकिन बाजी मार ले गए जय और अदिति। बता दें कि इस शो की शुरूआत 10 लड़कों और 10 लड़कियों के साथ हुई थी और इन्हीं में से 4 कपल सेमीफाइनल चैलेंज में पहुंचे थे। जिनमें से दो बाहर हो गए और 2 कपल फाइनल में पहुंचे।