इंडिया न्यूज, मुंबई :
Mumbai Rave Party मुंबई के पास समुद्र में क्रूज पर चल रही हाई प्रोफाइल रेव पार्टी के दौरान ड्रग्स इस्तेमाल करने के मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आज जमानत मिल सकती है। NCB ने कहा है कि वह कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन की हिरासत की मांग नहीं करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को जब आर्यन खान को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा, उसके वकील जमानत की अर्जी लगाएंगे। माना जा रहा है कि एनसीबी आर्यन को केस की शुरुआती जांच तक न्यायिक हिरासत में रखने की मांग कर सकती है। हालांकि, अदालत इसे मानेगी इस पर संदेह है।
Mumbai Rave Party देर रात पांच और लोगों को गिरफ्तार किया
रविवार देर शाम एनसीबी ने इसी मामले में हिरासत में लिए गए 5 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन पांचों के नाम हैं- नुपुर सारिका, इस्मीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा। इन सभी को एनसीबी आज कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशयल कस्टडी की मांग करेगी। एक अन्य व्यक्ति को एनसीबी ने बेलापुर से गिरफ्तार किया है। हालांकि, इसके नाम का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।
Mumbai Rave Party सरकारी वकील बोले, आरोपियों के पास ड्रग्स मिली, आर्यन के वकील ने आरोप नकारे
रविवार को आर्यन समेत तीनों की कस्टडी मांगते हुए सरकारी वकील अद्वैत सेतना ने कहा था कि आरोपियों के पास से वॉट्सऐप चैट मिले हैं, जिनकी जांच जारी है। इसके अलावा आरोपियों से प्रतिबंधित ड्रग्स भी मिली है। उसके सोर्स और लिंक्स खंगालने जरूरी हैं। सेतना ने कहा कि वॉट्सऐप चैट से पता चलता है कि आरोपी ड्रग कंजंप्शन और ड्रग्स नेक्सेस से जुड़े हुए हैं। इसके बाद स्टेट बनाम अनिल शर्मा केस का हवाला देते हुए सेतना ने जमानती धारा में आर्यन की कस्टडी की मांग की।आर्यन के वकील ने कहा कि उनके पास कोई ड्रग नहीं मिली है।
Read More : Mumbai Cruise Rave Party शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत तीन गिरफ्तार
Read More : Mumbai Rave Party Cruise Video देखिये रेव पार्टी का वायरल वीडियो
Read More : Mumbai cruise rave party case शाहरुख के बेटे सहित इन लोगों से NCB कर रही है पूछताछ