इंडिया न्यूज, मुंबई:
Dance Deewane 3 शो लोगों को खासा पसंद आ रहा है और फैंस कंटेस्टेंट्स को काफी प्यार दे रहे हैं और सपोर्ट कर रहे हैं। हर हफ्ते शो में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी नामचीन हस्तियां आती हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि शो के अपकमिंग एपिसोड में अपने जमाने की मशहूर और दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल होने वाली हैं।

इस खबर के सामने आते ही ना केवल शो और मुमताज के फैंस बल्कि खुद मेकर्स की टीम भी काफी एक्साइटेड थी। ये पहली बार होने जा रहा था जब मुमताज किसी रिएलिटी शो का हिस्सा बनतीं। हालांकि अब आ रही खबरें सुन शो और मुमताज के फैंस को झटका लग सकता है।

Dance Deewane 3 अब मुमताज इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगी

खबरें हैं कि Mumtaz ने शो में आने के लिए भारी-भरकम फीस मांग ली। फीस इतनी ज्यादा थी कि मेकर्स को अपना फैसला बदलना पड़ा। खबरों की मानें तो शो में शामिल होने के लिए एक्ट्रेस Mumtaz ने 40 से 50 लाख रुपये की मांग की थी। मुमताज की ये रकम सुन मेकर्स के हाथ-पैर ढीले हो गए और मेकर्स ने इस डील से हाथ पैसे खींच लिए। अब मुमताज इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगी।

रिपोर्ट्स में दावा ये भी किया गया कि शो के मेकर्स ने नेगोशिएट करने की कोशिश की थी लेकिन एक्ट्रेस अपनी फीस को लेकर अड़ी रहीं जिसके चलते दोनों में बात नहीं बन सकी। अगर इस शो की बात करें तो Dance Deewane 3 को पहले राघव जुयाल होस्ट करते थे लेकिन उन्होंने डांस प्लस 6 के साथ अपने कमिटमेंट को लेकर शो बीच में छोड़ दिया और अब इसे भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया होस्ट कर रहे हैं। वहीं शो में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, कोरियोग्राफर धर्मेश येलांडे और तुषार कालिया बतौर जज नजर आते हैं।

Read More: Imlie Upcoming Episode मालिनी के मुंह से सच उगलवाएगी इमली

Connect Us : Twitter Facebook