Murder Of Four People  Four People Including a Child Were Killed, Cut Off With An Ax

इंडिया न्यूज, झारखंड
Murder Of Four People : प्रदेश के पश्चिमी सिंहभूम के हाट गम्हरिया क्षेत्र में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या की वारदात सामने आई है जिस कारण क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार हमलावरों ने चार लोगों को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। दरिंदों ने छह साल के मासूम बच्चे पर भी रहम नहीं दिखाया। बता दें कि मरने वालों में ओनामुनी खंडाईत (26), पत्नी मानी खंडाईत (22), बेटा मुगरू खंडाईत (6) और भाई गोबरो खंडाईत (22) शामिल हैं। शनिवार सुबह शौच के लिए गए लोगों ने उनके शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। आरोपियों ने चारों की हत्या करने के बाद शवों को खेत में फेंक दिया। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू कर दी है।

Also Read: Ban On Fire works राजस्थान में इस बार भी आतिशबाजी नहीं चला सकेंगे

Connect Us : Twitter Facebook